ये है दुनिया की सबसे छोटी गाय | Punganur Cow | Smallest Cow In The World

 


भारत में पाई जाने वाली देसी नस्ल की गायों का डेरी उद्योग में विशेष योगदान माना जाता है. वहीं, भारत में देसी गायों की लगभग पचास नस्लें हैं, और हर एक नस्ल की अपनी विशेषताएं हैं. हालांकि, गायों की विदेशी नस्लों के आने के बाद से कुछ देसी नस्लें विलुप्ति के कगार पर हैं. उन्हीं में से एक पुंगनूर नस्ल की गाय है. 

दुनिया की सबसे छोटी गाय 'पुंगनूर' विलुप्त होने के कगार पर है. विलुप्त होने के चलते आंध्र प्रदेश में बडे पैमाने पर इसके संरक्षण का काम चल रहा है. यह गाय अपनी छोटे कद के लिए मशहूर है. जो आमतौर पर भारत के आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में पाई जाती है. इस नस्ल की उत्पत्ति दक्षिणी भारत के पुंगनूर क्षेत्र में हुई है. ये गाय ज्यादा चारा नहीं खाती और दूध सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसके दूध में लगभग आठ प्रतिशत फैट यानी वसा पाया जाता है. मालूम हो कि पुंगनूर नस्ल एक प्राचीन नस्ल की गाय है. ऋषि मुनि भी इस नस्ल को पालते थे. इसके अलावा, पुंगनूर नस्ल की गायें प्रतिदिन एक से तीन लीटर दूध देती हैं. साथ ही इनका दूध औषधीय गुणों से भरपूर होता है. ऐसे में आइए पुंगनूर नस्ल की गाय के बारे में विस्तार से जानते हैं.


पुंगनूर नस्ल के दूध में वसा की मात्रा ज्यादा होती है. इसके अलावा यह औषधीय गुणों से भरपूर होता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गाय के दूध में आमतौर पर वसा की मात्रा तीन से साढे तीन प्रतिशत तक होती है, जबकि पुंगनूर नस्ल के दूध में आठ प्रतिशत वसा होता है.


पुंगनूर गाय की औसत दूध उपज एक से तीन लीटर प्रतिदिन होती है. वहीं, यह एक दिन में लगभग पांच किलो चारा खाती है. पुंगनूर गाय की सबसे अच्छी विशेषता यह है कि यह नस्ल सूखा प्रतिरोधी होती है. पशुधन जनसंख्या दो हजार तेरह के मुताबिक, आंध्र प्रदेश में पुंगनूर गायों की संख्या सिर्फ दो हजार सात सौ बहत्तर थी, लेकिन पिछले कुछ सालों में पुंगनूर नस्ल के संरक्षण पर काफी काम हुआ है. वहीं दो हजार उन्नीस में की गई बीसवीं पशुधन जनगणना और‍ एनबीएजीआर के मुताबिक, पुंगनूर गायों की संख्या तेरह हजार दो सौ पचहत्तर है. ध्यान देने वाली बात यह है कि यह देश में सबसे कम संख्या वाली गायों की नस्लों में तीसरे स्थान पर है. अगर सबसे कम संख्या वाली गाय के नस्लों की बात करें तो बेलाही नस्ल की गायों की संख्या सबसे कम है. 


देश में किसी भी राज्य में पुंगनूर नस्ल की गाय आसानी से रह सकती है. दिल्ली, यूपी, बिहार, गुजरात, कर्नाटक जैसे राज्यों में फिलहाल इसका पालन किया जा रहा है. वहीं, इस गाय की कीमत एक से पांच लाख रुपये तक है. पुंगनूर गाय जितनी छोटी होगी, उतना ही ज्यादा इसका दाम होगा.

पुंगनूर गाय की पहचान की बात करे तो इस गाय का पीछे का हिस्सा नीचे की ओर झुका हुआ होता है. पुंगनूर की पूंछ लंबी जमीन को छूती हुई होती है. सींग टेडे मेडे होते हैं और पीठ सपाट होती है. ज्यादातर गायों का रंग सफेद होता है.

Watch Video - ये है दुनिया की सबसे छोटी गाय | Punganur Cow | Smallest Cow In The World

Post a Comment

0 Comments