चांद धरती पर आ गिरे तो क्‍या होगा? What If The Moon Crashed Into The Earth?

 

चांद धरती से देखने पर काफी सुहाना नजर आता है. लेकिन सोच‍िए अगर यही चांद धरती पर आ गिरे तो क्‍या होगा. 

चांद धरती के चारों ओर परिक्रमा कर रहा है. साइंटिस्‍ट के मुताबिक, अरबों साल पहले एक बड़ा ग्रह पृथ्वी से टकराया था. इस टक्कर के फलस्वरूप चांद का जन्म हुआ और तब से वह धरती के चारों ओर घूम रहा है. 27 दिन 6 घंटे में यह एक चक्‍कर लगाता है. चांद से ही धरती पर काफी कुछ नियंत्रित होता है. जैसे सूर्य की रोशनी हमतक चांद से टकराकर ही पहुंचती हैं. चांद न हो ईद-करवाचौथ जैसे कई त्‍योहार खत्‍म हो जाएंगे, जो चांद को देखकर ही पूरे होते हैं. अगर ऐसे में चांद धरती पर आ गिरे तो क्‍या होगा? ऑनलाइन प्‍लेटफार्म कोरा पर यही सवाल पूछा गया. यूजर्स ने अपनी अपनी जानकारी के हिसाब से जवाब दिए. लेकिन हकीकत क्‍या है.


दरअसल, पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण बल चांद को अपनी तरफ खींचता है लेकिन अभिकेंद्रीय बल चांद को पृथ्वी से दूर रखता है. इन्हीं दोनों बल के कारण चांद पृथ्वी के चारों तरफ घूम रहा है. सोच‍िए अगर ये दोनों बल समाप्त हो जाएं तो क्‍या होगा. साइंटिस्‍ट के मुताबिक, अगर ऐसा हुआ तो चांद पृथ्वी से टकरा जाएगा और बहुत विध्वंसकारी परिणाम होगा.


पृथ्वी पर विनाशकारी भूकंप आ जाएगा


चांद के टकराते ही पृथ्वी पर विनाशकारी भूकंप आ जाएगा. समुद्र में सुनामी आ जाएगी. ज्वालामुखी फटने लगेगा. धूल और गैस का बादल आसमान में छा जाएगा और पृथ्वी पर अंधेरा छा जाएगा. समुद्र के समीप बसे शहर डूब जाएंगे. पृथ्वी पर से जीवन समाप्त हो जाएगा. यह एक प्रलय होगा लेकिन ऐसा होने की संभावना नहीं है. क्‍योंकि चांद धरती पर आने की बजाय हर साल धरती से दूर होता जा रहा है.


चांद हर साल धरती से 1.5 इंच खिसक रहा


कुछ साल पहले वैज्ञानिकों ने एक रिसर्च की थी. तब पाया था कि चांद हर साल धरती से 1.5 इंच खिसक रहा है. आख‍िरकार एक वक्‍त ऐसा आएगा कि यह उपग्रह धरती से दूर हो जाएगा और अंतर‍िक्ष में विलीन हो जाएगा. हालांकि, डरने की बात नहीं है. यह समय अभी काफी दूर है. इसमें अरबों साल लग सकते हैं. वैज्ञानिकों ने यहां तक कहा कि अब से लगभग 60 करोड़ साल बाद पृथ्वी पूर्ण सूर्य ग्रहण की सुंदरता का अनुभव आखिरी बार करेगी. क्योंकि धरती और सूरज के बीच चांद आएगा ही नहीं. यह काफी दूर चला जाएगा.

Watch Video - चांद धरती पर आ गिरे तो क्‍या होगा? What If The Moon Crashed Into The Earth?

Post a Comment

0 Comments