Valeria Lukyanova.
अधिकांश छोटी लडकियां गुडिया के साथ खेलते हुए बडी होती है। उनमें कुछ की तमन्ना बार्बी डॉल जैसी दिखने की भी होती है। बार्बी डॉल जैसे दिखने की चाहत रखने वाली एक इक्कीस साल की लडकी ने अपने आप को ऐसा ही बना लिया है।
वेलेरिया लुक्यानोवा नाम की यह लडकी अपने देश रूस में बार्बी डॉल जैसे दिखने के कारण एक इंटरनेट सनसनी बन चुकी है। वेलेरिया ने अपने ब्लॉग पर दावा किया है कि वह रूसी भाषा के इंटरनेट पर सबसे प्रसिद्ध महिला है। लंबे सुनहरे बालों और 'परफेक्ट बॉडी जैसी गुडिया की तरह विशेषताएं उसे एक वास्तविक जीवन की बार्बी बनाती है। वास्तव में,उसकी छोटी कमर और बडे स्तन प्लास्टिक की गुडिया से इस कदर मेल खाते है कि सनकी वेब उपयोगकर्ता अटकलें लगा रहे हैं कि क्या वह असली है।
Abby and Brittany Hensel.
एबी हेंसल और ब्रिटनी हेंसल अमेरिका में रहने वाली जुडवा बहने हैं. इनका शरीर एक है मगर सिर दो. दोनों का दिमाग, दिल और भावनाएं भी अलग हैं. एबी शरीर के लेफ्ट हिस्से को कंट्रोल करती हैं, जबकि ब्रिटनी राइट हिस्से को. दोनों बहनों के लिए जीवन हमेशा से ही संघर्ष भरा रहा है.
दोनों बहनें साथ में कार चलाती हैं. इनका सपना एक दिन अपना परिवार शुरू करने का भी है. एक मेडिकल कंडीशन के कारण दोनों इस अवस्था में पैदा हुई और इनका ऑपरेशन भी नहीं कराया गया. ऑपरेशन के बाद किसी की मौत का खतरा था, इसलिए इनके माता पिता ने ऐसे ही इनकी परवरिश करने का फैसला लिया. इनके इंटेस्टाइन, ब्लैडर और रिप्रोडक्टिव ऑर्गन सेम हैं. हालांकि सिर दो हैं. इन बहनों ने अपनी जिंदगी अमेरिकी नेटवर्क टीएलसी पर सीरीज के जरिए दिखाई थी. जिसे दुनिया भर के लोगों ने देखा.
इन बहनों का जन्म सात मार्च उन्नीस सौ नब्बे में अमेरिका के मिनेसोटा में हुआ था. इनकी मां पेशे से एक नर्स हैं और उनका नाम पैटी है. जबकि पिता माइक कार्पोंटर हैं. इस तरह पैदा होने वाले बच्चों के बचने की उम्मीद काफी कम रहती है. इनकी मा पैटी को इनके जन्म तक नहीं पता था कि वो जुडवा बच्चों को जन्म देने वाली हैं. डॉक्टर ने कपल को अपने बच्चो की सर्जरी कराने की सलाह दी थी. सर्जरी के जरिए इन्हें अलग किया जाता लेकिन दोनों बहनों में से एक की मौत हो जाती और दूसरी जीवित बचती. दोनों बहने ग्रामीण इलाके में पली बढी . बडे होने पर दौडने, खेलने और तैरने लगी. इनका एक छोटा भाई डकोता और छोटी बहन मॉर्गन भी है.
Watch Video - दुनिया की सबसे अनोखी लड़कियां | Unbelievable Girls
0 Comments