Duniya Ki Sabse Mahangi Gadi | Most Expensive Cars In The World

 


यूं तो दुनिया भर मे एक से बढ़कर एक महंगी गाड़ियां हैं और उनके शौकीन भी एक से बढ़कर एक हैं लेकिन आज हम आपको दुनिया की तीन ऐसी कारों के बारे में बताएं की जिनकी कीमत और खासियत सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे.

Pagani Zonda HP Barchetta (पगानी ज़ोंडा एचपी बरचेट्टा)


दुनिया की सबसे महंगी कारों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर ज़ोंडा एचपी बरचेट्टा का नाम आता है, ये पगानी ऑटोमोबिली ऑटो हाउस की पहली कार थी. इस कार को काफी सालों पहले बनाया गया था. इस गाड़ी का फ्रेम पूरी तरह से कार्बन फाइबर से बना है. यह दुनिया की सबसे सबसे महंगी कारों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आती है. इस कार में केवल 21 इंच लंबा विंडशील्ड मिलता है. इस कार में लगा इंजन कार 355 किमी/घंटा की अधिकतम रफ्तार से चला सकता है. यह कार मात्र 3.4 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है. हालांकि इस कार को अब नहीं खरीदा जा सकता है क्योंकि इस कार के केवल तीन यूनिट्स का ही प्रोडक्शन किया गया था और जब इसे आखिरी बार बेचा गया था तब इसकी कीमत 17.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानि 143.68 करोड़ रुपये थी.


Bugatti La Voiture Noire (बुगाटी ला वोइचर नोइरे)

इस लिस्ट में दूसरे नंबर की कार बुगाटी ला वोइचर नोइरे है. प्रीमियम लग्जरी और स्पोर्ट्स कार निर्माता कंपनी बुगाटी ने साल 2019 में, अपनी सबसे महंगी कार ला वोइचर नोइरे: द ब्लैक को लॉन्च किया. इस कार को बनाने के लिए हाथ से बनाए गए कार्बन-फाइबर शेल का इस्तेमाल किया गया है. इस बेहद लग्जरी कार में एक 8.10L के बहुत ही दमदार क्वाड-टर्बो W16 इंजन का इस्तेमाल किया गया है. यह इंजन 1500 hp की पॉवर जेनरेट करता है. यह कार इतनी तेज है कि मात्र 2.4 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. इस कार की टॉप स्पीड 420 किमी/घंटा है. अगर कीमत की बात करें तो यह दुनिया की दूसरी सबसे महंगी कार है. इसकी कीमत 18.7 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानि 152.67 करोड़ रुपये है.


Rolls-Royce Boat Tail (रोल्स-रॉयस बोट टेल)


अब बात करते हैं दुनिया की सबसे महंगी कार की जिसका नाम है रोल्स-रॉयस बोट टेल. रोल्स-रॉयस ने अब तक की दुनिया की सबसे महंगी कार बोट टेल को 2021 के अंत में इटली के कॉनकोर्सो डी’एलेगेंज़ा विला डी’एस्ट में लॉन्च किया था. यह बीस्पोक व्हीकल आधिकारिक तौर पर दुनिया की सबसे ज्यादा महंगी कार है. इस कार की कीमत 28 मिलियन अमेरिकी डॉलर है, जिसे भारतीय रुपये में बदला जाए तो यह करीब 228.75 करोड़ रुपये होती है. इस कार के एक एक कोने में इसके सबसे लग्जरी और प्रीमियम होने का एहसास होता है. इस कार को बनाने में मशहूर 1932 बोट और जे-क्लास बोट के कुछ हिस्सों का इस्तेमाल किया गया है. इस कार में एक बेहद दमदार 6.75-लीटर ट्विन-टर्बो वी12 इंजन दिया गया है, जो 563 hp की पॉवर जेनरेट करता है.


Read Also - दुनिया का सबसे बड़ा क्रूज जहाज, आइकॉन ऑफ द सीज, टाइटैनिक से भी 5 गुना बड़ा

Read Also - ये हैं दुनिया की 5 सबसे खूबसूरत इमारतें | 5 Most Beautiful Buildings In The World




Post a Comment

0 Comments