Armand Gerber.
Armand अपनी पत्नी के साथ मिलकर दक्षिण अफ्रीका के आयरन थ्रोन प्रीडेटर और वाइल्डलाइफ पार्क का संचालन और प्रबंधन करते हैं। वहां, इन्होंने अस्सी हेक्टेयर भूमि पर लगभग दस शेर, एक चीता और दो तेंदुए भी पाल रखे हैं। इन खतरनाक जानवरों के अलावा, वे छोटी बिल्लियो, साही और वॉर्थोग जैसे जानवरो की भी देखभाल करते हैं।
इनकी ज़मीन पर ज़्यादातर जानवर ऐसे हैं, जिनको अलग अलग जगहों से रेस्क्यू किया गया है। वह जानवरों को इस उम्मीद से अपने साथ ले जाते है कि वह उन्हें हमेशा के लिए एक घर दे सकेगा। वह इसे दुनिया के सबसे अच्छे कामों में से एक मानते हैं।
Kevin Richardson.
साउथ अफ्रीका के जूलॉजिस्ट केविन रिचर्ड्सन पिछले कई सालों से अफ्रीका के जानवरों पर शोध कर रहे हैं. कई दशकों के शोध और अनुसंधान के बाद रिचर्ड्सन दक्षिण अफ्रीका के शेरों के साथ एक अनोखा संबंध विकसित कर पाए हैं. अब ये इन शेरों को गले लगाते हैं और उनके साथ खेलते हैं.
केविन अपनी टीम के साथ कार में कैमरे और जरूरी सामान रखकर इन जंगली जानवरों के बहुत करीब जाते हैं. टीम के सभी सदस्य गाडी के अंदर रहते हैं, लेकिन केविन बाहर निकलकर इन्हें पुकारते हैं और धीरे धीरे ये खूंखार जानवर बाहर निकलकर इनसे गले मिलते हैं और इनके साथ खेलते हैं. सुनने में जरूर ये सब चौंकाने वाला लगता है, लेकिन ये जानवर केविन से ऐसे मिलते हैं, जिन्हें देखकर ऐसा लगता है जैसे ये पालतू हों. केविन इन शेरो के बालों को सहलाते हैं और शेर भी इत्मीनान से इनके पास बैठते हैं.
सिर्फ शेर ही नहीं अफ्रीका के सभी जंगली जानवरों के साथ इनके ऐसे ही रिश्ते हैं, जिन्हें देख कोई भी दंग रह जाएगा. केविन जानवरों के साथ अपने इस रिश्तों को लोगों को भी समझाते हैं और लोगों को अफ्रीका के इन जंगली जानवरों की परेशानियों से जागरुक करते हैं. जानवरों की संख्या लगातार घटने के पीछे केविन कारण बताते हैं कि ये जानवर अपने प्राकृतिक निवास खो रहे हैं. इसके अलावा लोग शिकार करके भी इन जानवरों को खत्म कर रहे हैं. केविन कहते हैं कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो अगले बीस सालों में शेर विलुप्त हो जाएंगे.
Watch Video - शेरों के साथ खेलता है ये आदमी | Brave Man Playing With Lions
0 Comments