दुनिया मे ऐसी की इमारतें हैं जो देखने में बेहद ही खूबसूरत हैं. ऐसे में आपको इन इमारतों के बारे में जरूर पता होना चाहिए. अगर कभी आपको इन देश में जाने का प्लान बनता है तो इन इमारतों को जरूर देख कर आएं।
भगवान की बनाई ये दुनिया बहुत ही ज्यादा खूबसूरत और आकर्षित है. लेकिन इंसान ने भी अपनी कला और क्रिएटिविटी का इस्तेमाल कर कुछ ऐसी इमारतें बनाई हैं, जो लोगों का मन मोह लेती हैं और लोग इनसे अपनी नजर नहीं हटा पाते हैं. दुनिया के हर एक कोने मेंं ऐसी जगह आपको जरूर मिल जाएगी. दूर-दूर से लोग वहां अपने दोस्तों और परिवार के साथ घूमने और उन्हें देखने जाते हैं.
अगर आप भी छुट्टियों में देश से बाहर जाकर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप भी इन 5 खूबसूरत बिल्डिंग को देखने जा सकते हैं.
Marina Bay Sands
सिंगापुर का मरीना बे सैंड्स तकनीकी रूप से एक होटल है. लेकिन इसकी बनावट बहुत ही सुंदर है. इसमें तीन टावर शामिल हैं. एक स्काईवे है जिसकी क्षमता 3,902 लोगों की है और एक 150 मीटर स्विमिंग पूल है, जो दुनिया के सबसे बड़े सार्वजनिक कैंटिलीवर के टॉप पर स्थित है.
Sydney Opera House
ये दुनिया की सबसे अच्छी दिखने वाली इमारतों में से एक है ऑस्ट्रेलिया की Sydney Opera House. जोर्न उत्जोन के दूरदर्शी डिजाइन को 1957 में चुना गया था, लेकिन इसका निर्माण में रुकावट आ गई थी. इसलिए इसे बनकर तैयार होने में चार साल लग गए.
Tiger nest Bhutan
भूटान जो भारत का पड़ोसी देश है. यहां का बर्फीले पहाड़ों से लेकर शांत बौद्ध मठ, घने जंगल, हरे भरे मैदान, शुद्ध हवाएं और वातावरण आपके दिमाग को एकदम शांत और तरोताजा कर देगा. भूटान के सबसे प्रसिद्ध मठों में से एक है टाइगर नेस्ट मॉनेस्ट्री, कहा जाता है कि गुरु रिनपोचे ने यहां पहली बार ध्यान लगाया था. वहीं पर ये मठ बनाया गया. कहा जाता है कि गुरु रिनपोचे एक बाघिन पर सवार होकर यहां पहुंचे थे. इसी वजह से इस मठ को ‘टाइगर नेस्ट’ नाम दिया गया है.
Hawa Mahal Jaipur
भारत में जयपुर का हवा महल इसे सन 1799 में राजस्थान जयपुर बड़ी चौपड़ पर महाराजा सवाई प्रताप सिंह ने बनवाया था. इसमें 953 बेहद खूबसूरत और आकर्षक छोटी-छोटी जालीदार खिड़कियां हैं, जिन्हें झरोखा कहा जाता है. आप छुट्टियों में यहां घूमने जा सकते हो.
Westminster
वेस्टमिंस्टर लंदन ये टेम्स नदी से ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट तक फैला हुआ है और इसमें कई प्रसिद्ध स्थल हैं, जिनमें वेस्टमिंस्टर पैलेस, बकिंघम पैलेस, वेस्टमिंस्टर एब्बे, वेस्टमिंस्टर कैथेड्रल, ट्राफलगर स्क्वायर और वेस्ट एंड के मनोरंजन परिसर सहित वेस्ट एंड सांस्कृतिक केंद्र का अधिकांश भाग शामिल है.
Also Read - दुनिया का सबसे बड़ा क्रूज जहाज, आइकॉन ऑफ द सीज, टाइटैनिक से भी 5 गुना बड़ा
0 Comments