110 फीट लंबे बालों वाली औरत | Longest Hair In The World | Asha Mandela

 


हर इंसान के अपने अलग-अलग शौक होते हैं और जब अपने शौक को इंसान अपना जुनून और जज्बा बना लेता है, तो उसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाने से कोई नहीं रोक सकता। ठीक इसी तरह से साठ वर्षीय आशा मंडेला नाम की महिला है, जो बीस साल से अपने बाल बढा रही है और अब तो उनके बालो की लंबाई एक सौ दस फीट भी हो गई है। इतना ही नहीं आशा मंडेला का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हुआ है। तो चलिए आपको मिलवाते हैं हेयर क्वीन आशा मंडेला से. 

यह है साठ वर्षीय आशा मंडेला जो फ्लोरिडा के क्लेयरमोंट में रहती हैं। जब यह बीस साल की थी तब से इन्होंने अपने बाल बढाना शुरू किया और चालीस साल तक इन्होंने अपने बालों को नहीं कटवाया है। बताया जाता है कि आशा पहले त्रिनिदाद और टोबैगो द्वीप में रहती थी। लेकिन बीस साल की उम्र मे वह न्यूयॉर्क चली आई। इसके बाद उन्होंने अपने बालो को बढाना शुरू किया इसके लिए वह अच्छी डाइट लेने के अलावा अपने बालों में आइलिंग किया करती है। जिससे उनके बालो की लंबाई बढी। इस तस्वीर में ही देख लीजिए कि आशा मंडेला के बाल कितने लंबे हैं और इसे संभालने के लिए उन्होंने गले में इसे लपेटा हुआ है, जो किसी रस्सी की तरह नजर आ रहा है। आशा मंडेला ने बताया कि साल दो हजार नौ मे उन्होंने सबसे लंबे ड्रेडलॉक बालों का रिकॉर्ड बनाया, जब उनके बाल छह फीट लंबे थे। ड्रेडलॉक का मतलब साधुओं के बाल की तरह होता है। जो रस्सी की तरह दिखते हैं उन्हें ही ड्रेडलॉक कहा जाता है। अपने बालों को मेंटेन रखने के लिए आशा खूब केयर करती हैं। वह बताती हैं कि उन्हें हर हफ्ते बाल धोने के लिए छह शैंपू की बोतल लगती हैं और इन्हें सुखाने के लिए पूरे दो दिन लगते हैं।

आशा के हेयर लेंथ की बात की जाए तो इनके बाल ग्यारह नवंबर दो हजार नौ को पाँच दशमलव छियानवे मीटर यानी कि लगभग उन्नीस फीट के थे और आज इनके बालों की लंबाई तैंतीस दशमलव पांच मीटर यानी कि एक सौ दस फिट हो गई है। इतना ही नहीं आशा के बालों का वजन उन्नीस किलो है। अपने सिर पर भार न आए इसलिए आशा अपने बालों को कपडे से बांधकर रखती है और उसे कमर पर लटका लेती हैं, ताकि गर्दन और सिर पर लोड ना पडे। आशा के लंबे बाल देखकर सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है। इन्हें हजारों लोग इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। जिनके लिए वह अपनी तस्वीरें आए दिन शेयर करती रहती हैं। बता दें कि आशा के पति केन्या के पेशेवर लॉक स्टाइलिश है और बालों में ड्रेडलॉक बनाते हैं। आशा अपने बालों की स्टाइलिंग अपने हस्बैंड से ही करवाती हैं जिनका नाम इमैनुएल चेगे है। तो ये थी दुनिया के सबसे लंबे बालों वाली औरत।


Watch Video110 फीट लंबे बालों वाली औरत | Longest Hair In The World | Asha Mandela

Post a Comment

0 Comments